L19 DESK : मॉडल दिव्या पाहुजा के हत्याकांड के मामले में गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले कई दिनों से पुलिस दिव्या के शव के तलाश में जुटी हुई थी। अब जाकर शव मिल गया है। दिव्या का शव हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद किया गया है। शव बरामद किये जाने के बाद पुलिस ने उसकी तस्वीर दिव्या के परिजनों को भेजी। इसके बाद ही शव की पुष्टि हो पायी।
शव को ढूंढने में पुलिस को 11 दिनों का समय लग गया। शव की तलाश के लिये एनडीआरएफ की 25 सदस्यों की टीम पटियाला आयी थी। मगर शव हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद हुआ। दरअसल, इस मामले के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने लाश को ठिकाने लगाने का काम अपने गुर्गे बलराज गिल को सौंपा था। हाल ही में पकड़े जाने के बाद अब बलराम ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि उसने दिव्या की लाश पटियाला नहर में फेंकी थी।
गिरफ्तारी के बाद से ही जारी थी पूछताछ
आरोपी बलराज गिल ने कुबूलनामा देते हुए बताया कि उसने दिव्या पाहुजा की लाश बीती 3 जनवरी को पटियाला नहर में फेंकी थी। इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने पटियाला से गुजरने वाली नहर में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है। गुरुवारी की देर शाम गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने अपकमिंग मॉडल की हत्या के मास्टरमाइंड अभिजीत के खासमखास बलराज गिल को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।बलराज को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही क्राइम ब्रांच लगातार उससे पूछताछ कर रही थी। इसी पूछताछ के दौरान बलराज गिल ने दिव्या पाहुजा की लाश को पटियाला से गुजरने वाली नहर में फेंके जाने की बात कुबूल की है।11 दिनों तक ऐसे छिपा रहा मर्डर का राज़
पुलिस की मानें तो गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या (27 वर्षीय) को मंगलवार को पांच लोग एक होटल के कमरे में ले गए। पुलिस के अनुसार दिव्या को कथित तौर पर सिर में गोली मारी गई थी क्योंकि वह होटल मालिक को ‘अश्लील तस्वीरों’ को लेकर ब्लैकमेल कर उससे पैसे वसूल रही थी। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) सहित संदिग्ध होटल सिटी प्वाइंट की लॉबी से एक नीली बीएमडब्ल्यू कार तक कथित तौर पर सफेद चादर में लिपटे उसके शरीर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि फुटेज में आरोपियों को दिव्या के शव को डिक्की में रखकर कार से होटल से भागते देखा जा सकता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिजीत ने होटल से करीब एक किलोमीटर दूर वह कार बलराज गिल उर्फ हेमराज (28) को सौंप दी थी। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि बीएमडब्ल्यू कार पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर लावारिस पाई गई थी।
फिल्मी कहानी जैसा रहा दिव्या पाहुजा का जीवन सफर
मॉडल दिव्या गुरुग्राम के बलदेव नगर में एक सब्जी विक्रेता की बेटी थी। उनके पिता दिव्यांग हैं। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी एक छोटी बहन भी है। दिव्या ने 2018 में बी.कॉम कोर्स में एडमिशन लिया। फिर, उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। हालांकि, बाद में दिव्या ने बी.कॉम बीच में ही छोड़ दिया। वह गुरुग्राम के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी। अंडरवर्ल्ड के साथ दिव्या का जुड़ाव 2016 में शुरू हुआ था। उस समय वह सिर्फ 18 साल की थी। दिव्या पाहुजा पर एक गैंगस्टर की मौत के आरोप भी थे और उसे कुछ महीने पहले ही जमानत मिली थी।
मर्डर के आरोप में जेल भी जा चुकी थीं दिव्या
बता दें, संदीप गाडोली गुरुग्राम का एक खूंखार गैंगस्टर था, जिस पर कई हत्याओं का आरोप भी था। संदीप गाडौली का गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष 2016 में मुंबई में एनकाउंटर किया था। जिसके बाद दिव्या को फंसाया गया और मर्डर के आरोप में उसे जेल भी जाना पड़ा। सात साल जेल में बिताने के बाद दिव्या को जून 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी।