L19 DESK : झारखंड पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों द्वारा पिछले कई महीनों से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाई जा रही है। चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल के जवान फिर से आईईडी बम ब्लास्ट की चपेट में आ गए है, जिसमें कई जवानों को घायल होने की खबर है। हालांकि यह पुष्टि नहीं की गई है कितने जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल हुए हैं। वहीं सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाए जाने को लेकर हेलीकॉप्टर वहां पहुंच गई है।
चाईबासा में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट के माध्यम जवानों को हमेशा से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती रही है। 17 नवंबर को भी चाईबासा के गोईलकेरा स्थित हाथीबुरू इलाके के जंगल में आईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसकी चपेट में सुरक्षा बल के तीन जवान आ गए थे। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक दस्ते के कांस्टेबल संतोष उरांव शहीद हो गये थे।
इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के ही सेकंड इन कमान एजेतो तिने और कांस्टेबल जयंता नाथ घायल हुए थे, जिसमें से एजेतो तीनई को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था। कांस्टेबल जयंता नाथ को मामूली चोटें आई थी और वे चाईबासा में ही थे।