L19 Desk : राज्य के माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को मुख्यमंत्री स्पेशल स्कॉलरशिप दी जायेगी । राज्य के डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलेगा । इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है । सभी स्टूडेंट्स को इसी महीने से स्कॉलरशिप की राशि मिलेगी
इसकी तैयारी राज्य शिक्षा परियोजना ने पूरी कर ली है । इस स्पेशल स्कॉलरशिप योजना के तहत न्यूनतम 500 रुपये और अधिक 23 सौ रुपये मिलेंगे। यह राशि कक्षा पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को दी जायेगी । इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी जाती है ।
मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति के लिए राज्य के 1,47,928 छात्र – छात्राओं का चयन किया गया है। इन्हें मार्च में छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जाएगा । इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है । मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति वित्तीय वर्ष 2022-23 से राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन एप के माध्यम से दी जाएगी ।
इसमें अभी थोड़ा समय लगने की संभावना है। इसलिए छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए पूर्व वर्ष की भांति पीएफएमएस-डीबीटी के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी जानी है।
कक्षा वार छात्रवृत्ति की राशि
कक्षा के बच्चे मिलनेवाली विशेष छात्रवृत्ति
पहली से चौथी 500 रुपये
पांचवीं-छठी 1000 रुपये
सातवीं-आठवीं 1500 रुपये
नौवीं और दसवीं 1500 रुपये
11वीं औऱ 12वीं 2300 रुपये