रामगढ़ कोलेज में हो रही है गिनती
वृहस्पतिवार को, सुबह नौ बजे तक पता चल जायेगा रूझान
27 फरवरी को हुए वोटिंग में 67.89 फीसदी मतदान
रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर गुरुवार को वोटों की गिनती शुरू हो गयी है . 10 राउंड की गीनती रामगढ़ कोलेज में हो रही है. 27 फरवरी को विधानसभा उप चुनाव को लेकर 3.34 लाख मतदाताओं में से 67.89 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वोटिंग के बाद कांग्रेस के बजरंग महतो, आजसू की सुनीता चौधरी, झापा के संतोष कुमार महतो समेत 18 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया था.