L19/Ranchi : आसनसोल के बड़े कारोबारी औऱ रांची में न्यूक्लियस मॉल, न्यूक्लियस हाइट्स के मालिक विष्णु अग्रवाल लगातार दो समन के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। कारोबारी विष्णु अग्रवाल सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले के आरोपी हैं। इन्होंने न सिर्फ सेना के कब्जेवाली दो जमीन रांची में खरीदी है, बल्कि नामकुम के पुगड़ू मौजा में 9.30 एकड़ जमीन भी तत्कालीन उपायुक्त राय महिमापत रे के समय खरीदा था। खासमहाल नेचर की इस जमीन की जांच फिलहाल इडी कर रही है। इसी जमीन से संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ कारोबारी विष्णु अग्रवाल को इडी दफ्तर पहुंचना था। पर कारोबारी ने तबियत खराब होने का हवाला देते हुए 10 दिनों के समय की मांग की है।
अब इडी पुगड़ू मौजा की जमीन की खरीद मामले में तीसरी बार विष्णु अग्रवाल को समन जारी करेगी। इससे पहले 17 जुलाई 2023, फिर 26 जुलाई 2023 को बुलाया गया। कारोबारी इडी दफ्तर नहीं पहुंचे हैं। बताते चलें कि कारोबारी विष्णु अग्रवाल ने रांची में कई जमीनें खरीदी हैं, जिसकी जमाबंदी संदिग्ध थी और फरजी दस्तावेज थे। कारोबारी ने इसी सिलसिले में पुगड़ू, हटिया के बसारगढ़ में भी करोड़ों की जमीन खरीदी है। बिहार स्टेट फायनांसियल कारपोरेशन लिमिटेड (बिसिको) से भी हाई टेंशन इंश्यूलेटर फैक्टरी की 25 एकड़ जमीन भी कारोबारी ने खरीदी है। यहां पर पेट्रोल पंप तक खोल रखा है।