L19 DESK : एंटी टेररिस्ट स्कवाड (एटीएस) के डीएसपी नीरज कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रांची के मेदिका अस्पताल में चिकित्सकों के दल ने मंगलवार सुबह तक पेट में लगी गोली को निकालने के लिए लगातार ऑपरेशन किया है। गैंगस्टर अमन साव गिरोह के खिलाफ छापेमारी करने गये नीरज कुमार और पतरातू थाने के प्रभारी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के बाद डीएसपी नीरज कुमार के पेट में गोली लगी और रामगढ़ थाना प्रभारी भी घायल हो गये। पतरातू थाना क्षेत्र के डाड़ीडीह सरना उच्च विद्यालय के पास घटना घटी। जहां दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ के पतरातू थाना के एसआई सोनू साव को गोली लगी है।
बेंगलुरू से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना की पूरी जानकारी डीजीपी अजय कुमार सिंह से ली है। उन्होंने डीजीपी को कई आवश्यक निर्देश भी दिये हैं। उधर गिरोह के साथ मुठभेड़ वाली जगह पर मामले की जांच के लिए सीआईडी की टीम मंगलवार, 18 जुलाई को पहुंची. इस घटना पर सीआईडी के डीएसपी जीबीएन चौधरी के नेतृत्व में घटनास्थल को चिन्हित कर टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. गोली लगने के बाद बेहतर इलाज के लिए एटीएस डीएसपी और पतरातू थाना दरोगा को राजधानी रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सुबह करीब 4 बजे तक ऑपरेशन थिएटर में उनका सर्जरी चल रहा था।
मंगलवार को घायल हुए एटीएस डीएसपी के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए दक्षिणी छोटानगपुर प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार भी मेडिका अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा नक्सली की तरह राज्य से गैंगस्टर को भी खत्म कर दिया जायेगा। जरूरत पड़ी तो बेहतर इलाज के लिए घायल डीएसपी को एयरलिफ्ट किया जायेगा। घायल एटीएस डीएसपी से मुलाकात करने के लिए रामगढ़ के सार्जेंट मेजर भी मेडिकल अस्पताल पहुंचे है इसके अलावे डीआईजी इंद्रजीत महथा, डीएसपी ज्ञान रंजन, होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, एटीएस के एसपी सुरेंद्र झा घायल डीएसपी नीरज कुमार और एसआई सोनू कुमार से करेंगे मुलाकात करने पहुंचे है।