धनबाद : झारखंड में मानों अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व यानि बीते शनिवार को बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि की हत्या की गई।
अब खबर यह आ रही है कि सोमवार की शाम धनबाद के बाघमारा स्थित गणेशपुर POWER STATION के समाने काले रंग के स्कापियों पर लगभग 40 नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया। वाहन पर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष निमाई महतो के साथ लोहपट्टी, धनबाद निवासी मिथलेश महतो भी सवार थे, जो इस जानलेवा हमले से बाल बाल बचे हैं।
बताया जा रहा है कि गणेश पुर POWER STATION सामने डीजे बजा कर सुनियोजित तरिके से यह हमला किया गया। हमलावरों द्वारा 2 राउंड फाईरिंग भी की गयी । अध्यक्ष के वाहन पर हॉकी स्टीक से हमला किया गया है। हमलावरों द्वारा पहले वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, नहीं रूकने पर फाईरिंग की गयी । जिससे वाहन का पिछला और सामने का शीशा टूट गया।
निमाई महतो बताते हैं कि कोयला माफिया ने यह हमला करवाया है। जिस वक्त हमारी गाड़ी पर हमला हुआ उस वक्त हमारे द्वारा धनबाद एसपी, DSP को लगातार कॉल किया गया। दोनों में से किसी का कॉल नहीं लगा। स्थानीय थाना प्रभारी ने भी कॉल नहीं उठाया।
मामला ऐसा है कि बाधमारा प्रखंड के मधुवन बस्ती में अवैध कोयला उठाव का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था। इस विरोध प्रदर्शन में JBSS अध्यक्ष बतौर वक्ता मौजूद थे। इसी कार्यक्रम से वापस आने के दौरान यह हमला हुआ।