L19 : राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी की माता जी सुषमा घोष का सोमवार को आर्किड अस्पताल में इलाज के क्रम में निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं.
दो महीने से वह बीमार थीं. दोपहर तीन बज कर 15 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांसे ली. उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार 28 फरवरी को कांके रोड पर्ल हाउस, भोला लिट्टी के बगल में (ऑपोजिट-कैंब्रियन स्कूल कांके रोड) स्थित आवास से सुबह 11 बजे निकाली जायेगी.