
L19 Desk: भारत में होनेवाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल का विश्व कप 2023 का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। पांच अक्तूबर से लेकर 19 नवंबर तक धर्मशाला, दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई, पुने, मुंबई, बेंगलरू, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, तिरूअनंतपुरम, गुवाहाटी में कई मैच खेले जायेंगे। वार्म अप मैच 29 सितंबर से तीन अक्तूबर तक गुवाहाटी और तिरूअनंतपुरम में खेला जायेगा। विश्व कप क्रिकेट मैच में मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रिका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पांच अक्तूबर को खेला जायेगा। वहीं भारत का पहला मैच आस्ट्रेलिया से आठ अक्तूबर को खेला जायेगा
