
L19 / LOARDAGA : लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मन्हेपाठ में पीसीसी सड़क निर्माण में लगी, जेसीबी मशीन को आग लगा दी तथा मिक्सर मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मन्हेपाठ से चापरोंग रोड भाया गढ़ातू तक 12 किलोमीटर पी सी सी पथ निर्माण किया जा रहा है। माओवादियों के रीजनल कमांडर व 15 लाख के नाम रविंद्र गंजू ने घटना को अंजाम दिया। पोस्टर पर चेतावनी दी गई है, कि निर्माण कार्य अगर जारी रहता है तो परिणाम और गंभीर होगा। सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले एक घटना के दौरान गुमला के पुलिस मुठभेड़ में मारे गए, अपने साथियों के बदले की भावना में कर रहे हैं। मौके पर पहुचे अभियान एसपी दीपक पांडे ने घटना कि जांच शुरू कर दिया है ।
