L19 : भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले कई दशकों में कई गुना बढ़ गई है. इसमें मध्यम वर्ग की आय में बढोत्तरी भी देखी जा रही है. इससे आम लोगों के खर्च करने की क्षमता में भी वृद्धि हुई है. जिसका असर सोने के बाजार पर देखने को मिल रहा है.
भारत सोने के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है, इसलिए आय बढ़ने से सोने की खरीदी भी बढ़ी है. बढ़ती आय के साथ, लोग सोने के असेट क्लास में निवेश करना और उसे खरीदना चाहते हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट कहती है कि आय में थोड़ी भी वृद्धि हो तो सोने की कीमत में वृद्धि शुरू हो जाती है, क्योंकि लोग बढ़ी हुई आय को सुरक्षित रखना चाहते हैं.
अब जब मध्यम वर्ग में सोने की कीमत को लेकर चर्चा होती है, तो कई लोग यह कहते सूने जाते है कि मेरे शादी के समय सोने की कीमत इतनी थी, अभी बहुत महंगा हो गया है. वहीं कई कहते है कि मेरे जन्म के समय सोने की कीमत तीन अक्षरों में हुआ करती थी, अब तो पांच अक्षरों में पहुंच गया है.
हमारी कुल जनसंख्या में 50% से अधिक 40 वर्ष से कम आयु के लोग हैं. जिनकी पसंद सबसे ज्यादा सोने के आभूषण है. आपके जन्म के समय सोने की कीमत क्या थी? आपकी शादी के समय, आपकी सेवानिवृत्ति के समय और आपकी बेटी की शादी के समय सोने की कीमत क्या थी? आज क्या कीमत है?
ऐसे में कल्पना कीजिए कि आपके पोते-पोती की शादी के समय क्या कीमत होगी? इस में सोने की कीमत 1950 से अबतक की दी गई है. इससे आप पता लगा सकते है कि आपके जन्म के समय सोने की कीमत क्या थी. आपकी शादी में और सेवानिवृति के समय कितनी है. पढ़े पूरी खबर.
प्रति 10 ग्राम सोने का बाजार मूल्य 1950 से 25 फरवरी 2023 तक
वर्ष कीमत
1950 99रुपए
1951 98रुपए
1952 76रुपए
1953 73रुपए
1954 77रुपए
1955 79रुपए
1956 90रुपए
1957 90रुपए
1958 95रुपए
1959 102रुपए
1960 111रुपए
1961 119रुपए
1962 119रुपए
1963 97रुपए
1964 63रुपए
1965 72रुपए
1966 84रुपए
1967 102रुपए
1968 162रुपए
1969 176रुपए
1970 184रुपए
1971 193रुपए
1972 202रुपए
1973 278रुपए
1974 506रुपए
1975 540रुपए
1976 432रुपए
1977 486रुपए
1978 685रुपए
1979 937रुपए
1980 1,330रुपए
1981 1,800रुपए
1982 1,645रुपए
1983 1,800रुपए
1984 1,970रुपए
1985 2,130रुपए
1986 2,140रुपए
1987 2,570रुपए
1988 3,130रुपए
1989 3,140रुपए
1990 3,200रुपए
1991 3,466रुपए
1992 4,334रुपए
1993 4,140रुपए
1994 4,598रुपए
1995 4,680रुपए
1996 5,160रुपए
1997 4,725रुपए
1998 4,045रुपए
1999 4,234रुपए
2000 4,400रुपए
2001 4,300रुपए
2002 4,990रुपए
2003 5,600रुपए
2004 5,850रुपए
2005 7,000रुपए
2007 10,800रुपए
2008 12,500रुपए
2009 14,500रुपए
2010 18,500रुपए
2011 26,400रुपए
2012 31,050रुपए
2013 29,600रुपए
2014 28,006रुपए
2015 26,343रुपए
2016 28,623रुपए
2017 29,667रुपए
2018 31,438रुपए
2019 35,220रुपए
2020 48,651रुपए
2021 48,720रुपए
2022 53,600रुपए
2203 53,400 रुपए 25 फरवरी