L19/Ranchi : राँची के सांसद संजय सेठ के कार्यालय में आज पार्षदों के साथ एक बैठक हुई बैठक में सभी पार्षदों ने नगर निगम का चुनाव जल्द कराने का आग्रह किया सांसद सेठ ने कहा राज्य सरकार अविलंब ट्रिपल टेस्ट कराकर नगर निगम का चुनाव सुनिश्चित करें उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रिपल टेस्ट करा कर 6 महीने के अंदर चुनाव करवा रही है इसके लिए राज्य सरकार को गंभीर होना होगा।अगर जल्द चुनाव नहीं हुए तो शहर में विकास कार्य बाधित हो जाएगा जो मध्य वर्गीय लोग हैं।
विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, लाल कार्ड ,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई ऐसे महत्वपूर्ण योजनाएं बाधित होगी सांसद सेठ ने कहा वह जल्द ही केंद्र सरकार के नगर विकास मंत्रालय के मंत्री से मिलकर राज्य सरकार को जल्द चुनाव कराने के लिए बाध्य करेंगे,अगर राज्य सरकार चुनाव नहीं कराती है तो भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, आज के इस बैठक में पार्षद विनोद सिंह, अरुण झा, रौशनी खलखो ,आनंद मूर्ति, ओमप्रकाश, सुनील कुमार यादव, सुजाता कच्छप, वीणा अग्रवाल, अशोक यादव, नकुल तिर्की, दिनेश राम, दीपक लोहरा, सुचिता रानी राय, रीता मुंडा, कृष्णा महतो उपस्थित थे ।