
L19 DESK : मणिपुर हिंसा के में फंसे बिहार और झारखंड के बच्चों का पहला जत्था मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा। पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार की मदद से 163 बच्चों की वापसी करायी गयी, जिसमें झारखंड के 21 छात्र हैं। वैसे झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन विभाग की तरफ से मणिपुर में फंसे बच्चों की सुरक्षित वापसी के प्रयास शुरू कर दिये गये थे। पटना से 18 छात्रों को पटना एयरपोर्ट से बस के जरिये रांची भेजा गया। तीन छात्र पटना में ही अपने स्थानीय रिश्तेदारों के यहां रुके हुए हैं। मणिपुर में कुकी-नागा विद्रोहियों की हिंसा के बाद वहां तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि सेना और स्थानीय पुलिस ने हिंसा और उपद्रव ग्रस्त इलाकों में सघन अभियान चला रखा है।
आज पटना एयरपोर्ट पर सुबह 11 बज कर 30 मिनट पर बच्चों के बस को रांची भेजा गया। बिहार पहुंचे सभी छात्रों का स्वागत अधिकारियों ने गुलाब का फूल दे कर किया। वापस लौट कर बच्चों के चेहरों पर बड़ी राहत नजर आ रही थी। झारखंड के छात्रों को वापस लेने गये अधिकारी वीरेंद्र झा ने कहा, हम अपने राज्य के बच्चों को लेने आये हैं। झारखंड के 21 बच्चे हैं, जिन्हें हम बस से रांची ले जायेंगे । बिहार सरकार यहां तक ले आयी, इसके बाद हम बच्चों को यहां से ले जायेंगे। बिहार सरकार से इस संबंध में बात हुई है। छात्रों को एयर कंडीशनर वाली बस में रांची लाया जा रहा है। इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि इन छात्रों को लौटने में किसी तरह की परेशानी ना हो।
