L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पूर्व की सरकारों पर किया बड़ा प्रहार। उत्कृष्ट विद्यालयों के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की कोई भी सरकारों ने राज्य की शिक्षा की आधारभूत संरचना विकसित करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखलायी। पूर्व में दो कमरों के क्लासरूम में स्कूल चल रहे थे, लगता था कि शिक्षा का मजाक उड़ाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि हमने निजी विद्यालयों की तर्ज पर राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में कार्रवाई शुरू की है। पांच हजार स्कूलों के आधारभूत संरचना में आमूल-चुल परिवर्तन किये जा रहे हैं।
शिक्षा को सीबीएसइ की तर्ज पर हाईटेक बनाया जा रहा है, जहां गरीब, आदिवासी और पिछड़े बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों को भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण दिलाया गया है। इससे अध्यापन के कार्य और शैक्षणिक व्यवस्था को और प्रभावकारी बनाया जायेगा। शिक्षा के साथ साथ प्रायोगिक कक्षाओं का आधुनिकीकरण किया गया है, स्मार्ट क्लास युक्त कक्षाएं बनायी गयी हैं। बेहतर प्ले ग्राउंड की व्यवस्था की गयी है। अब बच्चों को सरकारी स्कूल में बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की दिशा में सरकार कदम बढ़ा चुकी है।