L19 : लोहरदगा के बाद हाथियों का झुंड अब ईटकी प्रखण्ड तक पहुंच गया । यहा पर हाथियों का आतंक जारी है । हाथियों के झुंड ने चार लोगों को कुचला दिया। जिसके बाद इलाके में दहशत बन गई है । जिला प्रशासन ने पूरे इटकी प्रखण्ड में धारा-144 लगा दिया है । निषेधाज्ञा अगले आदेश तक जारी रहेगा । लोगों को चेतावनी दी गई है की वे एहतियात बरते और प्रभावित इलाकों में भीड़ को इकट्ठा होने से रोके।
जिला प्रशासन का निर्देश
1. पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों /कर्मचारियों एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम को छोड़कर)।
2. किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को छोड़कर)।
3. किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर)।
4. किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदुक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर)।
5. किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना।