L19 DESK : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की विशेष अदालत ने रांची में हुए भूमि घोटाला मामले में छह आरोपियों को और तीन दिनों तक रीमांड में लिये जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। विशेष अदालत से इडी ने चार दिनों तक पूछताछ करने के लिए रीमांड की मांग की थी। एक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया गया। इस पर अदालत ने तीन दिनों तक पूछताछ करने की इजाजत दी। इससे पहले 13 अप्रैल को गिरफ्तार किये गये सातों आरोपियों को इडी के क्षेत्रीय कार्यालय से रांची समाहरणालय में पीएमएलए विशेष कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। इडी की विशेष अदालत ने हल्का कर्मचारी भानू प्रताप, बिचौलिया अफसर अली, मो सद्दाम, प्रदीप बागची, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान से तीन दिन और पूछताछ करने की सहमति प्रदान की। बता दे कि आरोपी फैयाज खान को इडी कोर्ट से जेल भेज दिया गया हैं।