L19 DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक लगातार गंभीर आरोप लगा रहें है। जिसके बाद राजनीतिक सियासत में नया बखेड़ा शुरू हो चुका है। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व राज्यपाल पर सवाल उठाया है।
गृह मंत्री ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनको यह बताना चाहिए कि हमारा साथ छोड़ने के बाद ही उन्हे ये सारे ख्याल क्यों आ रहे हैं। आज तक को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने पूछा कि आखिर लोगों को अंतरआत्मा की आवाज तब क्यों नहीं सुनाई देती है, जब वे सत्ता में होते हैं। शाह ने आगे यह भी कहा कि सत्यपाल मलिक को गवर्नर रहते हुए ही ये सारे आरोप लगाने चाहिए थे।
जब अमित शाह से यह सवाल पूछा गया कि जब आप उन्हें गवर्नर बना रहे थे, तब ऐसा नहीं लगा कि गलत व्यक्ति को चुन रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब राजनाथ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उस समय सत्यपाल मलिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। वह लंबे समय से पार्टी में रहे। जब मैं अध्यक्ष था, उस समय भी हमारी टीम थे।
अमित शाह ने कहा कि राजनीति में ऐसा होता रहता है। अगर किसी कारण से किसी का मन बदल जाए, उसका हम क्या कर सकते हैं। सत्यपाल मलिक ने कुछ यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने पुलवामा हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।
अक्टूबर 2021 में सत्यपाल मलिक ने सनसनीखेज दावा किया था। इसके अनुसार उनसे कहा गया था कि अगर वह अपने कार्यकाल के दौरान अंबानी और आरएसएस से जुड़े एक व्यक्ति से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देते हैं तो उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत मिलेगी, लेकिन सत्यपाल मलिक ने सौदे रद्द कर दिए।