L19/CHATRA : झारखंड के चतरा जिले के सदर अस्पताल में एक नवजात बच्चे को बेचे जाने का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त अबु इमरान ने सिविल सर्जन के नेतृत्व में एसडीओ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त टीम का गठन कर जांच करने का आदेश दिया हैं। मामले में एक सहिया भी सामिल है। पुलिस सहिया से पूछताछ कर रही है।
1 लाख रुपये में हुआ था नवजात का सौदा
पुलिस अभी तक बच्चे को बरामद तो नहीं कर सकी है, लेकिन मां से पैसे की बरामदगी कर ली है। नवजात बच्चे का सौदा एक लाख रुपए में किया गया था। सौदा करनेवाली मां चतरा शहर की ही रहने वाली है, और जिसने बच्चे को ख़रीदा हैं वह शख्स बोकारो का है। पुलिस ने बताया कि सहिया डिंपल कुमारी ने अपने एक साथी अरुण कुमार के साथ मिलकर बच्चा बेचने का काम किया है। उससे पूछताछ हो रही है। डिंपल ने बोकारो में बच्चा होने की जानकारी दी है। पुलिस अब सहिया को लेकर बोकारो जाएगी।
पुलिस के अनुसार महिला ने सदर अस्पताल में 18 मार्च की रात एक बच्चे को जन्म दिया था। उस समय वहां डिंपल भी मौजूद थी। लगभग 11 बजे रात को बच्चे को बेचने की डील सहिया ने परिचित अरुण कुमार के माध्यम से कर ली। इसके बाद बच्चे की मां को एक लाख रुपए दिए गए। बच्चे को एक महिलाकर्मी अस्पताल से बाहर लाई और अरुण को बच्चा बेच दिया।