
L19 DESK : स्कूली एंव साक्षरता विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 110 शिक्षकों का तबादला कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. इसका आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने 28 अप्रैल, 2023 को जारी कर दिया है।जानकारी के मुताबिक शिक्षकों का मैनुअली स्थानांतरण वर्ष, 2019 में किया गया था लेकिन, कुछ दिनों बाद विभाग ने तबादला आदेश रद्द कर दिया था। इसके खिलाफ प्रभावित सभी शिक्षकों ने हाई कोर्ट में अपनी अर्जी लगाई थी। जिसके बाद हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। विभाग के आदेश को खारिज कर दिया। सभी प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी आदेश में कहा है कि उपरोक्त स्थानांतरित पदों पर यदि कोई अन्य शिक्षक पूर्व से पदस्थापित हों तो उन्हें संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया जाए।
110 शिक्षकों की सूची





