बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र में शातिर अपराधियों ने नाटकीय ढ़ंग से तीन लाख के जेवर से भरे बैग झपट लिया और फ़रार हो गये । आईईएल गवर्नमेंट कॉलोनी निवासी पिंकी ज्वेलरी दुकान के मालिक शशिकांत वर्मा उर्फ बंटी बुधवार 22 फरवरी की सुबह आईईएल गवर्नमेंट कॉलोनी रोड पर दुकान खोलने पहुंचे । वो दुकान का ताला खोल रहे थे काफी मशक्कत के बाद भी उनके दुकान का ताला नहीं खुल रहा था । जब उन्होंने अच्छे से ताला में देखा तो वहां किसी ने फेवीक्विक डाला हुआ था । जिसकी वजह से चाबी घुम नहीं रही थी । जब वह ज्वेलरी से भरा थैला नीचे रखकर ताले से फेवीक्विक को साफ करने लगे, तभी दो व्यक्ति आए और ज्वेलरी से भरा थैला लेकर बाइक से भग गये । शशिकांत जोर से चिल्लाये लेकिन वे तेजी से झटका मोड़ की ओर भाग गये ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी पहले से ही रेकी कर रखे थे और ताला में योजना के अनुसार ही फेवीक्विक डाला था । दुकानदार शशिकांत वर्मा ने बताया कि दुकान में चोरी होने के भय से प्रत्येक शाम को ज्वेलरी को एक थैला में भरकर घर ले जाया करते हैं और अगले दिन ज्वेलरी लेकर दुकान आते है । दुकान से घर की दूरी करीब आधे किमी मीटर है । ये गोमिया बस्ती के निवासी हैं । लेकिन इन दिनों आईइएल गवर्नमेंट कॉलोनी के फेज 1 में रहते हैं ।