L19/Garhwa : गढ़वा जिले के धूरकी थाना क्षेत्र के खाला गावं में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिसके विरोध में धूरकी प्रखण्ड मुख्यालय में ग्रामीणो ने सड़क जाम कर दिया। साथ ही ग्रामीण इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाकर युवक की मौत के कारणों का खुलासा करने की मांग कर रहें है। युवक का नाम वसीम अकरम बताया जा रहा है। वह धूरकी का निवासी है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारण युवक कि हुई है मौत।
धूरकी एसपी सदानंद कुमार के मुताबिक, देर रात करीब तीन बजे पुलिस खाला गावं से होकर पेट्रोलिंग में निकली थी। इस दौरान उक्त युवक को ट्रैक्टर से अवैध तरीके से बालू ले जाते देख उसका पीछा करने लगे। पुलिस को देखने के बाद युवक ट्रैक्टर लेकर भागने कोशिश करने लगा। इसी दौरान ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे युवक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। युवक को बुरी तरह घायाल देख पुलिस ने उसे उठाकर अपनी वाहन से ले जाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मौत पुलिस की हिरासत में पिटाई के दौरान हुई है। इसी मामले के विरोध में ग्रामीण धूरकी प्रखण्ड में सड़क जाम करके बैठें हैं, और इसकी सही जांच के लिए उच्च अधिकारियों को बुला रहें है। वहीं पुलिस युवक की मौत के बाद उसके शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।