L19 Desk : सिमडेगा आदिवासी छात्र संघ ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा कि अबैध शराब बनने से नशेड़ियों का चौक- चौराहों पर अड़्डा बन गया है। महिलाओं को आने-जाने में डर लगा रहता है। महिलाओं के ऊपर बढ़ते अतियाचर को देखते हुए कहा की इस क्षेत्र में शराब बंदित किया जाए। समाजसेवी अगुस्टीना सोरेंग ने यह भी कहा कि इसके चलते सड़क दुर्घटना के मामले में सिमडेगा अव्वल नंबर पर है। चौक चौराहों में पुलिस गस्ति बढ़ायी जाए, ताकि क्षेत्र में शांति का बना रहे। मौके पर अध्यक्ष रोशन डुंगडुंग, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता आनंद सोरेंग, अनूप सोरेंग, ब्लासियुस कुल्लु, सरंक्षक प्रदीप टोप्पो शामिल थे।