BERMO : बेरमो अनुमंडल स्थित बोकारो थर्मल-जारंगडीह रेल मार्ग पर रेलवे फाटक और डीवीसी ओवर ब्रिज के समीप पोल संख्या 41/34 और 41/32 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे गेट झोपड़पट्टी निवासी सुनील भुईंया का 18 वर्षीय पुत्र कृष्णा भुइयां का एक पैर कट गया और माथे पर गंभीर चोट आई है.
इसे भी पढ़ें : दहेज की खातिर बिहार के सोनपुर में मार दी गई बोकारो थर्मल की बेटी, पति एवं ससुर हिरासत में

घटना मंगलवार की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा युवक को डीवीसी अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉ. प्रकाश कुमार नायक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कृष्णा भुइयां दो युवकों के साथ डीवीसी ओवर ब्रिज के समीप रेलवे पटरी पर बैठा हुआ था. बताया जाता है कि उक्त युवक शराब के नशे में भी था. इसी बीच मालगाड़ी के आने की जानकारी उसे नहीं हुई और वह मालगाड़ी की चपेट में या गया. मालगाड़ी समीप आने पर बाकी दोनों युवक भाग गये लेकिन कृष्णा नशे की हालत में होने के कारण वहां से उठकर भाग नहीं सका और मालगाड़ी की चपेट में आ गया. मालगाड़ी की चपेट में आने से उसका दाहिना पैर कट गया और सिर में भी चोट आई है.
