L19 DESK : अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है, तो आपको अगले महीने से मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलेगी। दरअसल, आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराने की आज 31 मार्च को आखिरी तारीख है। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया था कि आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं रहने के बावजूद सभी लाभुकों को बीते 3 महीने की राशि का भुगतान किया जायेगा।
वहीं, अगर 31 मार्च तक आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो उन लाभुकों को योजना से वंचित कर दिया जायेगा। ऐसी लाभुकों को अप्रैल महीने से मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए नहीं मिलेंगे। हालांकि, अब आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिये अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें, वहां ‘लिंक योर आधार’ या इसी तरह के विकल्प पर क्लिक करें। अपने खाते का प्रकार चुनें और अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करें। इससे आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो जायेगा।