L19 DESK : दिल्ली के जंतर मंतर में बुधवार को पहलवानों व पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प के बाद बजरंग पूनिया ने बड़ा बयान दिया है। पूनिया ने कहा है कि यदि पहलवानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जायेगा, तो सरकार को अपने मेडल लौटा देंगे। हम मेडल का क्या करेंगे। पुलिस हमसे धक्का मुक्की करते हुए यह भूल जाते हैं कि हम पद्मश्री सम्मानित विजेता हैं।
बता दें, बुधवार की देर रात रेसलर्स और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस पर आरोप है कि इन सभी को जबरदस्ती हटाने की कोशिश कर रही थी। इस झड़प में कुछ रेसलर्स को चोटें भी आई हैं। झड़प के बाद विनेश और साक्षी जैसी मेडल जीतने वाली रेसलर्स रोने लगीं। आज यानी गुरुवार को बजरंग पूनिया ने कहा कि हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी।
पहलवानों ने कहा कि बारिश के चलते सड़क गीली हो गई थी। जब धरना स्थल पर टेन्ट और बिस्तर लेकर पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। नशे में पुलिसवालों ने मारपीट की और गाली-गलौच की। पहले रेसलर्स कह रहे थे कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया।