
L19 : दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न वार्ड के ऑपरेशन थिएटर में युवती ने किया आत्महत्या । मृतका का नाम बालिका मुर्मू है । बालिका अपनी साड़ी के सहारे पंखे पर लटक कर अपनी जान दे दी । मृतका के पति रूबीलाल हेंब्रम है
उन्होंने बताया कि हमलोग 13 फरवरी से अपनी बेटी अनीमा हेंब्रम के इलाज के लिए यहां आए थे , जो आग तापने के दौरान आग में झुलस गई थी । आज सुबह पत्नी बेटी के पास ही बैठी थी ।
रुबिलाल ने बताया वो कुछ देर के लिए बाहर गए थे और जैसे हिन वापस लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी को पंखे के फंदे से लटकते पाया । उन्होंने कहा की ऐसी कोई बात नहीं थी कि वह अपनी जान दे दे ।
मौके पर पहुंची पुलिस
उधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है । इधर मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए हैं । वे भी इस बात पर अनभिज्ञता जता रहे हैं कि आत्महत्या की वजह क्या होगी ।
