L19 DESK : झारखंड स्टेट स्टूडेंटस यूनियन के अगुआ देवेंद्रनाथ महतो ने कहा है कि 60:40 नियोजन नीति के खिलाफ 19 अप्रैल के संपूर्ण झारखंड बंद के दौरान राज्य के विभिन्न थानों में निर्दोष छात्रों पर फर्जी मुकदमा दायर किया गाय है,वह गलत है। झारखंड के सभी लोगों ने स्वेच्छा से बंद को सफल बनाने में सहयोग दिया था।
राज्य में कही भी अप्रिय घटना नही घटी फिर भी धनबाद में 100 से150 छात्रों को हिरासत में लिया गया तथा दंडाधिकारी के रूप में तैनात सीओ के बयान पर कई निर्दोष छात्र को टारगेट कर प्राथमिकी दर्ज़ किया गया है। राज्य सरकार सभी छात्रों पर हुए मुकदमे को जल्द वापस ले नही तो झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे।