L19 DESK : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सरकार की तरफ से जारी किये गये जिलावार आरक्षण रोस्टर का मामला उठाया । उन्होंने कहा कि सरकार ने 17 मार्च 2023 की तिथि से जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन किया है, इसमें पांच जिले ऐसे हैं, जहां अन्य पिछड़ी जाति के वर्ग को किसी तरह का आरक्षण नहीं दिया गया है । खूंटी, सिमडेगा, लातेहार, सिमडेगा, गुमला में ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया गया है । इन जिलों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग को शून्य आरक्षण दिया गया है । उन्होंने जानना चाहा कि क्या इन जिलों में ओबीसी नहीं हैं । विधायक ने सदन से मांग की, कि इन जिलों में भी ओबीसी को आरक्षण की व्यवस्था की जाये ।