L19 Desk : दुमका में 2 फरवरी को 46वां स्थापना दिवस मनाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा अब कल 4 फरवरी को धनबाद में पार्टी का 53वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। झामुमो का स्थापना दिवस का कार्यक्रम धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मनाया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।
झामुमो स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर क्या है तैयारी ?
धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। गोल्फ ग्राउंड में समारोह के लिये पंडाल सज रहा है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अहम दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। तैयारियों का जायज़ा लेने के लिये धनबाद डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी जनार्दनन आज कार्यक्रम स्थल पहुंचे। तैयारियों को लेकर धनबाद एसएसपी जनार्दनन ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद पार्टी के स्थापना दिवस में शामिल होंगे। इस दौरान गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो जिले के कार्यकर्ता पहुचेंगे। कार्यक्रम में भारी भीड़ होने की उमीद है, जिसके लिये सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त है।
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन स्थापना दिवस कार्यक्रम में रहेंगे अनुपस्थित
यह लगातार दूसरी बार होगा,जब झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन पार्टी के इतने बड़े कार्यक्रम में मौजूद नहीं होंगे। दरअसल, गुरूजी शिबू सोरेन ने स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से कार्यक्रम से दूरी बनायी है। उनकी गैर मौजूदगी में उनके समर्थकों में भी उत्साह की कमी देखी जा रही है।
सरकार बनने के बाद कल्पना सोरेन पहली बार करेंगी शिरकत
झारखंड में विधानसभा का चुनाव संपन्न होने और इंडिया गठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद धनबाद में पहली बार स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन होेन जा रहा है। इस कार्यक्रम में खास बात ये है कि पार्टी के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक कल्पना सोरेन भी शिरकत करेंगी। विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद पहली बार कल्पना सोरेन बतौर विधायक कार्यक्रम में उपस्थित होंगी। वहीं, पिछले स्थापना दिवस के समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में थे, जिसकी वजह से कार्यक्रम बहुत ही सादगी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया था। इस बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार जेएमएम गठबंधन की बनी है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।