फॉलोऑन खेलने के बाद जीतने वाली तीसरी टीम बनी न्यूजीलैंड: वेलिंगटन टेस्ट में कीवी ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया, दूसरी पारी में 483 रन बनाए
L19 : न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही फॉलोऑन खेलने के बाद जीतने वाली वह दुनिया की तीसरी टीम भी बन गई. वहीं क्रिकेट के इतिहास में फॉलोऑन खेलकर जीतने का कारनामा चौथी बार हुआ है.
सबसे पहले 1884 में सिडनी में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उसके बाद 1981 में हेंडिग्ले में खेले गए टेस्ट में भी इंग्लैंड ने यह कारनामा दोहराते हुए दूसरी बार फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. वहीं तीसरी बार यह कारनामा 2001 में कोलकाता में हुआ.
भारत ने फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया. वहीं न्यूजीलैंड टेस्ट में 1 रन के अंतर से जीतने वाली दूसरी टीम भी बन गई है। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रन बनाने थे.
लेकिन टीम 209 रन ही बना पाई। इससे पहले न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 483 रन बनाए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत के लिए दूसरी पारी में 258 रन की जरूरत थी.
इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 48 रन बना लिए थे. इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी जबकि न्यूजीलैंड ने 209 रन बनाए थे. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से निल वेगनर ने 4 और कप्तान टिम साउदी ने 3 विकेट बनाए थे.
इंग्लैंड ने 32 रन के अंदर गंवा दिए 4 विकेट
इंग्लैंड ने पांचवें दिन 48 रन से आगे खेलते हुए पारी में 32 रन जोड़ने के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए. ओली रॉबिनसन 53 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उनका विकेट टिम साउदी ने लिया. वह 2 रन ही बना सके और वहीं बेन डकेट भी 59 रन के स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद ओली पोप भी 80 के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं इसी स्कोर पर हैरी ब्रूक भी बिना एक गेंद खेले ही रन आउट होकर पवेलियन चले गए.
रूट और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 121 रन की साझेदारी की
हालांकि उसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने टीम की पारी को संभाला. दोनों के बीच 121 रन की साझेदारी हुई. लंच तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 168 रन बना लिए थे.
बेन स्टोक्स 201 रन पर आउट हो गए. उन्होंने 116 गेंदों पर 33 रन बनाया. उनके जाने के बाद 202 रन पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा और जो रूट भी 95 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फोक्स ने खेली 35 रन की पारी
उनके लौटने के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया, हालांकि बेन फोक्स ने पारी की संभालने की कोशिश की, पर वह टीम को जीत नहीं दिलाए.
वे जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 251 था. वें 57 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली. आखिरी विकेट पर इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी. पर जेम्स एंडरसन भी 256 के टीम स्कोर पर आउट हो गए और इस तरह इंग्लैंड को 1 रन से हारना पड़ा.