L19 desk : झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को 1, 16,418 करोड़ का बजट पेश किया । वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया । अपने बजट भाषण में उन्होंने इस बात को बताया कि इस बार के बजट में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की कोशिश की गयी है ।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह झारखंड का हमीन कर बजट है । हमने स्थापना से ज्यादा योजनाओं पर जोर दिया है । इसका मतलब है कि हम चाहते हैं कि लोगों का ज्यादा से ज्यादा विकास हो । सदन में उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों से सुझाव लेकर बनाया गया है । राज्य पिछले तीन सालों में विकास की ओर बढ़ा है । झारखंड की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है ।
योजनाओं पर किया गया है फोकस
बजट अभिभाषण के मुताबिक सरकार ने लगभग हर क्षेत्र को बजट आवंटित किया है । लेकिन सरकार का जोर स्थापना से ज्यादा योजनाओं पर है । राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर कृषि तक को फोकस करते हुए योजनाएं लागू करने को लेकर वजट फोकस किया है ।
इसके तहत सिंचाई व्यवस्था और जल संरक्षण के लिए पांच एकड़ से कम क्षेत्र वाले तालाबों का मशीन से गाद हटाने और डीप बोरिंग कराने पर 500 करोड़ रुपये खर्च करने पर जोर दिया गया है । वहीं सौर ऊर्जा आधारित माइक्रोलिफ्ट ईरिगेशन के लिए कृषि समृद्धि योजना लागू की जाएगी ।
कृषि क्षेत्र में पेस्टीसाइड तथा फर्टीलाइजर का उपयोग कम करते हुए जैविक खेती के प्रमोशन के लिए फसल सुरक्षा कार्यक्रम शुरू की जाएगी । ये योजनाएं बताती हैं कि 2023-24 का वर्ष योजनाओं के कृयान्वयन का होगा ।