L19 DESK : न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार दास की कोर्ट ने भूमि का अवैध तरीके से नामांतरण के मामले में गढ़वा के तत्कालीन सीओ अंजना दास के साथ साथ सीआई लक्ष्मण राम और कर्मचारी अनिल कुमार सिंह के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है । सभी को 24 जून को अदालत मे सशरीर पेश होने के लिए निर्देश दिए गए है ।
वर्तमान में अंजना रांची में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है । साल 2016 का यह मामला है। सदर थाना अंतर्गत झुरा गावं निवासी वीरेंद्र कुमार तिवारी के शिकायत वाद दर्ज करते हुई आरोप लगाया है कि तत्कालीन सीओ अंजान दास, सीआई लक्ष्मण राम और कर्मचारी अनिल कुमार सिंह ने सरकारी दस्तावेज को षड्यन्त्र के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके भूमि का नामांतर कर अन्य के नाम कर दिया है ।
न्यायालय के बार-बार आदेश के बाद भी आरोपी अदालत में पेश नहीं हुए। मामले के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के अदर पर न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने संज्ञान लिया । मामले के सभी नामजद अभियुक्त प्रधान जिला जज की कोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन दायर किया था । लेकिन निम्न न्यायालय से कोई भी स्थगन आदेश नहीं मिला है।