L19/Bokaro : नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर आज विस्थापित संघर्ष मोर्चा और नवनिर्माण सेना के द्वारा बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य द्वार ,बोकारो जनरल अस्पताल और डीपीएलआर कार्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर चेतावनी देने का काम करते हुए एक हफ्ते का समय दिया है।
मानव श्रृंखला में आए विस्थापित महिला व पुरुषों ने प्रबंधन और डीपीएलआर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रबंधन विस्थापितों के हक अधिकार को मारने का काम कर रही है। राज्य सरकार के द्वारा 75% स्थानीय युवकों को रोजगार देने के निर्णय का भी बोकारो स्टील प्रबंधन अवहेलना कर रही है। बोकारो जनरल अस्पताल में बाहर से आए लोगों को आउटसोर्सिंग कंपनियां प्रबंधन के करने पर रख रही हैं। प्लांट में भी बाहर के लोगों को रखा जा रहा है और डीपीएलआर कार्यालय में सिर्फ भ्रष्टाचार हावी है। विस्थापितों को सिर्फ शोषण करने का काम किया जा रहा है और बोकारो स्टील के द्वारा प्लांट निर्माण में लिए गए जमीन को प्रबंधन बेचने का काम कर रही है।
मोर्चा के संरक्षक गुलाब चंद्र ने कहा कि हमारी मांग है कि एक हफ्ते के अंदर सभी विषयों पर प्रबंधन और डीपीएलआर कार्रवाई करें अन्यथा इससे भी बड़ा आंदोलन विस्थापित करने को मजबूर हो जाएंगे।
रिपोर्ट : नरेश कुमार