L19 : मेघालय और नागालैंड में सोमवार की सुबह से मतदान जारी है. दोनों राज्यों में कुल 552 उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों राज्यों की 118 सीटों (59+59) पर आज वोट डाले जा रहे हैं.
दोनों राज्यों में शाम चार बजे तक मतदान होगा. वहीं इस चुनाव के नतीजे दो मार्च को सामने आएंगे. नागालैंड में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,47,523 और महिला मतदाताओं की संख्या 6,49,876 है. ये सभी 2,291 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
मेघालय में कुल 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने इनमें से 640 को संवेदनशील, 323 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 84 मतदान केंद्रों को अति जोखिम वाले केंद्र के तौर पर चिह्नित किया है. बता दें यहां कुल 369 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने कहा कि राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 119 कंपनियों को पूरे राज्य में चुनाव के लिए तैनात की गयी है.