L19 DESK : चुनाव आयोग ने आज प्रेस वार्ता कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली का चुनाव एक चरण में होगा. वोट 5 फरवरी को डाले जाएंगे वहीं, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों के ऐलान के साथ ही कहा कि उम्मीद है दिल्ली दिल से वोट करेगी. वोटिंग के लिए दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
भाषा का रखें ख्याल : राजीव कुमार
राजूव कुमार ने चुनाव के दौरान महिलाओं पर की जाने वाली टिप्पणी पर भी ध्यान रखने की बात नेताओं के कही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि राज्य के 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल रजिस्टर्ड वोटर की संख्या 1 करोड़ 55 लाख है. वहीं, राज्य के 70 सीटों में से 58 सीटें सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
वोटरों की संख्या
दिल्ली के कुल वोटर : 1 करोड़ 55 लाख
पुरुष : 83 लाख 49 हजार
महिला वोटर : 71 लाख 74 हजार
युवा मतदाता (20 से 21 वर्ष) : 28 लाख 89 हजार
पहली बार मतदान के पात्र युवा : 2 लाख 8 हजार