L19 DESK : ब्राउन शुगर के ओवरडोज के कारण विशाल कुमार की मौत मिलिट्री अस्पताल में हो गयी थी। इस मामले में खेलगांव पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। खेलगांव थाना क्षेत्र के तीन युवकों रुद्रनाथ ओझा, सागर सिंह तथा अवनीश मिश्रा उर्फ बजरंगी को हत्या तथा रोहित कुमार और मनीष कुमार को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सिटी एसपी शुभांशु जैन के अनुसार हत्या में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली है।ड्रग्स सप्लायर रोहित कुमार व मनीष कुमार के पास से 34 पुड़िया लगभग पांच ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इस दौरान सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार तथा खेलगांव थाना प्रभारी मनोज कुमार उपस्थित थे।
अधिकारियों ने बताया कि पांचों युवक विशाल के बचपन के दोस्त है़ं, वह लोग हमेशा ड्रग्स का सेवन करते थे़। तीन मई की रात विशाल ने अत्यधिक ड्रग्स का सेवन कर लिया और बेहोश हो गया। इसके बाद रुद्रनाथ ओझा, सागर सिंह तथा अवनीश मिश्रा उर्फ बजरंगी उसे स्कूटी पर लाद कर मैदान में छोड़ कर भाग गये। विशाल के पिता नंदजी सिंह को जब जानकारी मिली, तो उन्होंने विशाल को मिलिट्री अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। विशाल के पिता ने चार मई को खेलगांव थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के तीनों आरोपियों को खेलगांव तथा दोनों ड्रग्स सप्लायर को सदर थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया हैं
ड्रग सप्लायर मनीष व रोहित ने पुलिस को बताया कि वह लोग स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को ड्रग सप्लाई करते है़ं।