L19/Koderma : झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के करमा स्थित जेम्स पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा के आयोजन किया जा रहा था, इस दौरान शनिवार को ग्रामीणों ने खूब हंगामा किए क्यूंकि इस स्कूल में सुबह से ही 400 से 500 महिला एवं पुरुष प्रार्थना सभा के लिए एकजुट हुए थे। लेकिन इस आयोजन से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना था कि प्रार्थना सभा की आड़ में यहाँ धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्रार्थना सभा में शामिल अधिकतर लोग आयोजन से फरार हो गए। प्रार्थना सभा के लिए सिर्फ कोडरमा में ही नहीं, बल्कि बिहार के नवादा और गया जिले के भी काफी संख्या में महिला और पुरुष शमिल हुए थे। भारी विरोध और अंमले की गंभीरता को देख सूचना पाकर तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार दल बल के साथ मौके स्थान पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य समेत चार लोगों को हिरासत में लिए और पूछताछ के लिए थाना ले आए। आसपास के सभी ग्रामीणों ने इस मामले में आवेदन देकर इन सबके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
ग्रामीणों ने पहले भी जताया है विरोध
सूत्रों के अनुसार कुछ महीने पहले भी यहां प्रार्थना सभा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया था। लेकिन फिर से इस चीज का आयोजन किया जा रहा था, ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्कूल जैसे संस्थान चलाया जाता है और इसकी आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है, कि नाबालिग बच्चों और बच्चियों को भी धर्म परिवर्तन के लिए माइंड वॉश किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के साथ मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, पंचायत समिति सदस्य पिंटू यादव समेत कई ग्रामीण पहुंच कर मामले की शिकायत प्रशासन से की फिर उन्होंने कहा कि पहले भी मामले में पुलिस की उपस्थिति में इस तरह का आयोजन नहीं करने की बात कही गई थी। बावजूद प्रार्थना सभा का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा था।
धर्म परिवर्तन से जुड़ा कोई भी सबूत नहीं मिले , थानाप्रभारी
धर्म परिवर्तन को लेकर हुए विवाद के मामले में तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने कहा कि फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है क्यूंकि शुरूआती जांच के दौरान धर्म परिवर्तन से जुड़ा का कोई सबूत अभी तक नहीं मिला पाया है।
प्राचार्य ने कहा सिर्फ प्रार्थना सभा का आयोजन हो रहा था
प्राचार्य मानवील ने बताया कि इस संस्थान के 50 साल पूरे होने के औसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसमें धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं, लोग यहाँ अपनी स्वेच्छा से प्रार्थना सभा में शामिल होने पहुंचे थे। कोडरमा के एसपी कुमार गौरव ने इस मामले के बारे बताया कि धर्मांतरण मामले में पुलिस जांच जारी है। संस्थान के 50 साल पूरे होने के औसर पर सभा हो रही थी, जिसपर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज की थी। मामले में स्थानीय पुलिस फादर से पूछताछ की और पूछताछ जारी है। आगे की जांच के बाद मामला साफ़ हो पाएगा।