L19/Giridih : देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसोगोंदोदिघी गांव में पुलिसकर्मी की बूट से नवजात की मौत मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला करना शुरू कर दिया । आक्रोशित ग्रामीणों ने SI संगम पाठक सहित उनकी टीम को वहा से भागा दिया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसआई संगम पाठक जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने उन्हें गांव से चले जाने को कह दिया। बता दें कि मामला22 मार्च का है जब कोसोगोंदोदिखी गांव छापेमारी करने पुलिसकर्मियों पहुंचे। बूट से कुचलकर 4 दिन के बच्चे की हुई मौत।
मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
23 मार्च को जब एसआई संगम पाठक, इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद सहित पूरे दलबल के साथ गांव पहुंचे तो आक्रोशित गांव वालों ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा। उस दौरान पुलिसकर्मियों और गांव वालो के बीच काफी गहमा-गहमी हो गई । मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया। जिसके बाद गिरिडीह SP ने जांचोपरांत थाना प्रभारी संगम पाठक को लाइन हाजिर कर दिया। 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया। मृत नवजात के पिता के आवेदन पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
l