L19 Bokaro: सोमवार की रात नावाडीह थाना क्षेत्र के कोदवाडीह गांव निवासी जनार्दन प्रसाद, पिता स्व. बालदेव प्रसाद की मौत अज्ञात वाहन के धक्का मारने से हो गई। बताया जाता है कि जनार्दन प्रसाद अपनी पत्नी सह जल सहिया संगीता देवी के साथ कोदवाडीह पेट्रोल पंप से पैदल वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें नावाडीह अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत धोषित कर दिया। कुछ समय बाद अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। इसके बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार अस्पताल पहुंचे और घटना का जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी एवं बेटों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया देवानंद महतो, गणेश प्रसाद, भूषण महतो, मनोज कुमार, मुकेश कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने दुःख प्रकट कर संतावना दी।