L19 DESK : झारखंड की राजधानी से गुजरनेवाले राष्ट्रीय उच्च पथ पर अब टोल टैक्स (पथ कर) को बढ़ा दिया गया है। सरकार की तरफ से पांच रुपये से 55 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। यानी एनएच-33 के पुनदाग टोल प्लाजा, बुंडू टोल प्लाजा, एनएच-75 के मांडर टोल प्लाजा पर अब हल्के व्यावसायिक वाहनों से लेकर भारी व्यावसायिक वाहनों को अधिक पैसे चुकाने होंगे।
एनएच-33 के बुंडू टोल प्लाजा में कार, जीप, वैन के लिए 115 रुपये में पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यानी अब इन वाहन मालिकों को 120 रुपये देने होंगे। वहीं मिनी बस की दर पहले 190 से बढ़ा कर 200 रुपये कर दी गयी है। ट्रक के लिए 395 रुपये की जगह 415 रुपये का भुगतान करना होगा। भारी वाहन मालिकों को अब टोल टैक्स के रूप में 450 रुपये देने होंगे। चार व छह एचसीएम और इएमएमए जैसे वाहनों के लिए 30 रुपये की वृद्धि कर 415 रुपये। और भारी व्यवसायिक वाहनों के लिए 35 रुपये बढ़ा दिए ये हैं।
पुंदाग टोल प्लाजा
ओरमांझी स्थित पुंदाग टोल प्लाजा में हल्के वाहन 115 की जगह 125 रुपये देंगे। रिटर्न ट्रिप के लिए 175 की जगह 185 रुपये देने होंगे। हल्के व्यवसायिक वाहन के 200 और 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 300 रुपये देने होंगे , बस व ट्रक को एक ट्रिप के 415 देने होंगे रिटर्न ट्रिप के लिए 595 की जगह 625 रुपये देने पड़ेगे।
थ्री एक्सेल व्यवसायिक वाहनों को 430 की जगह 455 और रिटर्न ट्रिप के लिए 650 की जगह 680 रुपये देने होंगे । सिक्स एक्सेल वाहनों को 620 की जगह 655 और रिटर्न ट्रिप के लिए 930 की जगह 980 रुपये का भुगतान करना होगा । सेवन या उससे ज्यादा एक्सेल वाहनों को 755 की जगह 795 औऱ रिटर्न ट्रिप के लिए 1135 की जगह 1190 रुपये लिये जायेंगे ।
मांडर टोल प्लाजा
मांडर टेढ़ी पुल स्थित टोल प्लाजा में जीप, वैन अन्य हल्के वाहनों को अब 70 की जगह 75 रुपये। रिटर्न ट्रिप के लिए 105 की जगह 110 रुपये। हल्के व्यवसायिक वाहनों को 120 और 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 180 रुपये का भुगतान करना होगा । टू एक्सेल बस व ट्रक को 235 की जगह 250 और रिटर्न ट्रिप के लिए 335 की जगह 375 रुपये का भुगतान करना होगा।