L19/Ranchi : रांची नगर निगम की तरफ से कोकर डिस्टलरी पुल के पास बने वेंडर मार्केट में मांस-मछली बेचनेवाले 74 दुकानदारों को शिफ्ट करा दिया गया है। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने डिस्टलरी पुल के पास सड़क के किनारे मछली, मांस, मुर्गा बेचनेवालों को वेंडर मार्केट में शिफ्ट कराया। इसका उदघाटन 15 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था। अभी भी लालपुर सब्जी बाजार के दो सौ से अधिक सब्जी विक्रेता सड़क किनारे ही अपना स्टाल लगा रहे हैं।
नतीजतन वेंडर मार्केट में इन्हें शिफ्ट करने की नगर निगम की योजना फेल साबित हो रही है।
मांस-मछली विक्रेताओं के पूर्व के शेड को समतल कर दिया गया है। लालपुर चौक से डिस्टलरी पुल तक अभी भी सब्जी, फल विक्रेता अपनी दुकान रहा रहे हैं। इनके लिए रांची नगर निगम के पास किसी तरह का प्लान नहीं है। नगर निगम ने डिस्टलरी तालाब के पास 5.17 करोड़ रुपये से वेंडर मार्केट बनाया गया है। इस मार्केट के निर्माण का उद्देश्य सड़क किनारे दुकान लगानेवाले सभी फुटपाथ दुकानदारों को एक ही छत के नीचे शिफ्ट करना था। प्लानिंग सही नहीं होने से मार्केट में मात्र 80 दुकानदारों के लिए ही सीमेंटेड प्लैटफार्म बनाया जा सका। अभी भी मार्केट में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। शौचालय की सुविधा पूरे वेंडर मार्केट में नहीं है, वहीं जैसे-तैसे पानी के लिए एक टंकी और कुछ टैप लगाये गये हैं।