L19/khunti : खूंटी जिले के तोरपा क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात अज्ञात अपराधियों ने बालू डंपिंग में खड़े जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की। बताया गया कि कि जेसीबी में आग लगाने से पहले कुछ लोग डंपिंग यार्ड पर गये थे। वहां उन्होंने गाली गलौज भी की।
इसके बाद पेट्रोल डालकर जेसीबी को फूंक दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना को तीन-चार लोगों ने अंजाम दिया है। सभी के पास लाठी और पिस्टल भी थे।जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ माह पहले पीएलएफआई सुप्रीमो ने अवैध बालू उठाव और परिवहन नहीं करने की चेतावनी दी थी।
पीएलएफआई की चेतावनी को नजरअंदाज कर पिछले 20 से 25 दिनों से बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे है। जेसीबी में आग लगाने की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कुछ पता नही चल पाया है।