L19 DESK : राजधानी रांची के बड़ा तालाब से आज यानी 20 दिसंबर की सुबह बड़ा तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं, शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने देखा शव
आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह लोग आम दिनों की तरह ही मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. लेकिन अचानक उन्हें बड़ा तालाब में एक शव तैरता हुआ दिखा. फिर बड़ी संख्या में लोग वहां इक्कठा हो गए, जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली थाना को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, जांच में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम रिस्म में चल रहा है.