L19 DESK : सामाजिक संस्था पंखुरी के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय करमटोली में फ्री आइ चेक अप कैंप आयोजित किया गया। पहली बार विद्यालय परिसर में आंखों की निशुल्क जांच की गयी। सातवीं और आठवीं कक्षा की 30 बच्चियों की आंख की जांच एएसजी आई हॉस्पीटल के द्वारा किया गया। आई स्पेशियलिस्ट मो कैफी शदाब, उत्तम कुमार और आशा उरांव ने बच्चों की आंखों की जांच की।
उत्तम कुमार ने कहा कि विद्यालय की बच्चियां काफी स्वस्थ हैं और किसी को भी आंखों की रौशनी से संबंधित कोई परेशानी नहीं है। संस्था की अध्यक्ष आरती सहुलियार ने कहा कि जांच शिविर इसलिए लगाया गया क्योंकि विद्यालय में कई ऐसी बच्चियां पढ़ती हैं, जो नेत्र संबंधी समस्या का इलाज अस्पतालों में नहीं करा सकती हैं। कैंप में बच्चों के बीच मिठाईयां भी वितरित की गयीं। मौके पर संस्था की हेजल डेविस, प्रभात रंजन, अवणी भूषण, राजेश राज रवि, संगिता चितलांगिया और आकृति मौजूद रहीं।