L19/DESK : झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है , इसका असर भी दिख रहा है। राजधानी समेत राज्य के अन्य सभी हिस्सों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ तेज बारिश हो रही है। इसी बीच कई जगहों पर बिजली भी गिर रही है जिसकी चपेट में आने से कई लोग मौत के गाल में समा रहे हैँ।गढ़वा जिले का है जहां अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र और थाना क्षेत्र के करमडीह गांव और बिसुनपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां तेज बारिश के बाद वज्रपात की चपेट में आने से युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई है, एक महिला घायल हो गई है। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से मझिआंव थाना क्षेत्र के टरहे गांव के रहने वाले राम परत महतो की मौत हुई है। वे टड़हे बांकी नदी पार कुसुमिया दामर गांव में मवेशी चरा रहे थे,इसी दौरान वे वज्रपात की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं, दूसरी ओर थाना क्षेत्र के करमडीह गांव निवासी रामजी राम की पत्नी सह वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्या मालती देवी खेत में मक्का बुआई कर रही थी। इस दौरान वज्रपात हुआ,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावे बिसुनपुरा थाना क्षेत्र के अम्हारखास गांव में एक युवती की आसमानी बिजली गिरने से। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान वह शीशम पेड़ की नीचे बचने के लिए खड़ी थी।