L19 DESK : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार “क्लीन एनवायरमेंट इनविजनड टुवर्ड्स विकसित भारत” का आज समापन हुआ. समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो. अरविंद चंद्र पांडेय, पूर्व संकायप्रमुख, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संकाय मौजूद थे. प्रो. पांडे ने कहा कि ये सेमिनार सीयूजे के पर्यावरण विज्ञान विभाग के द्वारा बहुत ही सकारात्मक पहल है, जिसमें पर्यावरण के मौजूदा समस्याओं और समाधान पर दो दिन तक विद्वानों में बहस हुई. इस सेमिनार की अच्छी बात यह हुई कि कई विज्ञान आधारित समाधान बहस के द्वारा बाहर निकल के आए जिसका इस्तेमाल वैज्ञानिक, नीति-निर्माताओं और आम जनता कर सकते हैं.
इस कार्यक्रम में डायरेक्टर आईक्यूएसी प्रो. रतन कुमार डे भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर सत्र में मौजूद थे. उन्होंने विभाग के कार्य को सराहा है. समापन सत्र की अध्यक्षता प्रो. मनोज कुमार, संकायाध्यक्ष, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संकाय ने किया. उन्होंने मुख्य अतिथि और सभी आगंतुकों का स्वागत किया. उन्होंने विभाग के गतिविधियों और सफल प्रयोगों के बारे में जानकारी दी.
प्रो. भास्कर सिंह, संगोष्ठी के संयोजक और विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विज्ञान विभाग ने दो दिन के इस संगोष्ठी का रिपोर्ट प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कुल 50 पेपर पिछले दो दिन में प्रस्तुत हुए. साथ ही कई प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रतिभागी और विद्वान भाग लिए जैसे कि सीएसआईआर – सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, आईसीएफआरई – इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट प्रोडक्टिविटी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, बीआईटी मेसरा, इग्नू, केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार और रांची विश्वविद्यालय. कई प्रतिभागियों ने इस आयोजन को सफल बताया और सीयूजे और पर्यावरण विभाग को सराहा.
स्वागत भाषण डॉ अनुराग लिंडा, सह प्राध्यापक, पर्यावरण विभाग, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुशील शुक्ला, सहायक प्राध्यापक, पर्यावरण विभाग और समन्वयन डॉ. निर्मली बोरदोलोई, सहायक प्राध्यापक, पर्यावरण विभाग ने किया.