L19/Lohardaga : कंडरा से कोराम्बे जाने वाले रास्ते को देर शाम नया टोली के पास पिकअप मालवाहक पलटने से भाई बहन की मौत हो गयी। इस घटना में दो महिला को गंभीर चोट आयी है। लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडरा सिसई मुख्य पथ पर कोराम्बे नया टोली ग्राम स्थित उमेश तिवारी के घर के समीप पिकअप जे एच 01बी डी 9768 के पलटने से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे भाई बहन की वाहन से दबकर मौत हो गयी।
मृतक स्व0 दशरथ उरांव के पुत्र शक्ति उरांव व बहन आशिका कुमारी के रूप में पहचान हुई। जबकि घर के पास बैठे दो महिला घायल हो गयी। घायलों की पहचान के रूप में महिला विरेंद्र उरांव की पत्नी फूलो देवी और स्वर्गीय दशरथ उरांव की पत्नी विप्ती उरांव के रूप में की गयी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह थाना प्रभारी अभिनव कुमार एसआइ गणेश कुमार यादव दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच वाहन को कब्जे में लेकर सेंन्हा थाना लाया गया।