L19/DESK : पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में सत्ताधारी दल तृणमुल कांग्रेस अब तक के रूझानों में 8742 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। आठ से 10 जुलाई को हुए त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मंगलवार को सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हुई। मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं और जगह-जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। बंगाल में मतगणना के दिन भी हिंसा, आगजनी और अन्य घटनाएं जारी हैं। कुछ जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी है। वीरभूम जिले के सिउड़ी ब्लाक में छह सीट पर तृणमुल कांग्रेस ने इंट्री कर ली है, जबकि पूर्वी वर्दवान जिले में भी सत्तारूढ़ दल आगे हैं। बंगाल में 63229 पंचायत सीटों पर चुनाव हुए थे। इसमें से 8742 पर तृणमुल कांग्रेस, 202 सीटों पर भाजपा, वामपंथी पार्टियों को 112 सीटों पर बढ़त बनी हुई है। जानकारी के अनुसार हावड़ा के मतगणना केंद्र के बाहर जमा हुई भीड़ पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, केंद्र के बाहर जमा हुए लोगों को तीतर-बीतर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया।