L19/Ranchi : रांची में स्थित भारी उद्योग निगम (एचईसी) मुख्यालय के सामने गुरुवार को प्रदर्शन सह सभा का आयोजन किया गया, जिसे लालदेव सिंह संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एचईसी के सप्लाई और स्थायी कर्मियों का इलाज 30 सितंबर से बंद होने की आशंका है। इसकी वजह प्रबंधन द्वारा इएसआई को भुगतान न किया जाना है। स्थायी कर्मियों का मेडिकल इंश्योरेंस का भी पैसा भुगतान नहीं किया गया है। इसे लेकर आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा। इसी के तहत 29 सितंबर को एफएफपी गेट पर दिन के एक बजे से सभा होगी तथा 30 सितंबर को एचएमटीपी गेट पर 1 बजे सभा भी आयोजित की जायेगी। वहीं, 3 अक्टूबर को 8.30 बजे से एचईसी मुख्यालय का घेराव किया जायेगा।
इस दौरान हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने प्रबंधन से कर्मचारियों को वेतन भुगतान की मांग करते हुए कहा कि अब कर्मचारियों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है। एक साल से प्रबंधन ने कर्मियों की प्रोन्नति रोक रखी है। मगर अधिकारियों का प्रमोशन एक साल पहले ही कर दिया है। इशसे कर्मचारी प्रबंधन के प्रति आक्रोशित हैं। इस तरह अगर स्थायी कर्मचारियों के मेडिकल इंश्योरेंस का पैसा 30 सितंबर तक जमा नहीं हुआ, तो इलाज बंद हो जायेगा। सीपीएफ भी मिलना बंद हो जायेगा।