L19 Ranchi : राजधानी के ओवरब्रिज पर शनिवार रात नौ बजे से अगले 36 घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा । यानी सोमवार की सुबह छह बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा । सिरमटोली- मेकॉन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण के लिए डोरंडा फ्लाईओवर पर लोड टेस्टिंग करने की वजह से यातायात बाधित रहेगा । राजधानी वासियों से इस दौरान आम लोग वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है ।
कडरू रेलवे ब्रिज को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा । ओवरब्रिज फ्लाईओवर के ऊपर से ही सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर गुजरेगा। इस वजह से जिला प्रशासन ने फ्लाईओवर पर ट्रैफिक रोकने का फैसला किया है।
राजधानी वासियों को वैकल्पिक मार्ग के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया है
जिला प्रशासन ने राजधानी वासियों को शनिवार रात से लेकर सोमंवार की सुबह तक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है । इसमें
- मेन रोड से सुजाता चौक की तरफ से राजेंद्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन रेडिसन ब्लू होटल के रास्ते कडरू ब्रिज से होते हुए देवेन्द्र मांझी चौक, राजेन्द्र चौक होकर आगे की ओर जा सकेंगे।
- सुजाता चौक से डोरंडा ओवरब्रिज के नीचे से स्टेशन रोड जाने वाले वाहन ओवरब्रिज के नीचे जा सकते हैं। इस रूट पर किसी तरह की रोक नहीं है।
3 . राजेंद्र चौक की तरफ से सुजाता चौक, मेन रोड जाने वाले वाहन मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए रेडिसन ब्लू होकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं